जिला मजिस्ट्रेट ने 7 अभियुक्तों को किया जिला बदर

बलिया .जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत सात अभियुक्तों को छह महीने के लिए जिला बदर किया है. वहीं तीन लोगों पर इस अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए जारी कारण नोटिस वापसी की कार्यवाही की है.

जिलाधिकारी ने मुन्ना यादव निवासी करीमपुर थाना नगरा, रूदल यादव निवासी भरौली थाना नरहीं, रमेश यादव निवासी इच्छा चौबे का पुरा, थाना नरही, रौशन पासवान निवासी नसीरपुकलां थाना चितबडागांव, राहुल यादव निवासी सराय कोटा थाना नरही, दीपक चौरसिया निवासी कस्बा रेवती वार्ड-5 थाना रेवती, सुखारी पासवान निवासी चौबे की दलकी न-2 थाना दोकटी को छह महीने के लिए जिला बदर किया है.

वहीं, रिजवान उर्फ विक्की निवासी प्रेमचक उमरगंज थाना कोतवाली बलिया, संतोष गुप्ता निवासी पलियाखास थाना नरहीं व रंजीत राजभर निवासी कझारी थाना चितबडागांव के खिलाफ जारी कारण बताओ नोटिस वापस लेने का निर्णय जिला मजिस्ट्रेट अदिति सिंह ने लिया है.

 

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’