


बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शहर में भ्रमण कर बूथों का निरीक्षण किये. जहां भी कोई कमी मिली, उसे दूर कराने का निर्देश उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को दिये. कहा कि मतदान केन्द्र पर कम से कम सभी मूलभूत सुविधाएं जरूर रहे.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने अपने क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया था, और मिली समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया था. प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर पर जगह की अपेक्षा ज्यादा बूथ होने की समस्या मिली थी. इसलिए जिलाधिकारी सोमवार को सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर केंद्र पर पहुंचे. बताया गया कि वहां 9 बूथ हैं, जबकि उतनी जगह नहीं है. इसके बाद जिलाधिकारी सेंट थॉमस स्कूल पर गया और वहां पर जगह देखने के बाद निर्देश दिया कि प्रावि सुभाष नगर के पांच बूथ को सेंट थॉमस स्कूल में शिफ्ट किए जाने की कार्यवाही की जाए. आर्य समाज रोड स्थित दयानंद सरस्वती विद्यालय पर भी कुछ कमियों की शिकायत मिली थी, लिहाजा जिलाधिकारी ने वहां भी निरीक्षण किया. कमियों को देखा और उसे दूर कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एसडीएम निखिल टीकाराम फुंडे, तहसीलदार जितेंद्र सिंह साथ थे.
