जिलाधिकारी ने कृषि भवन का किया निरीक्षण
बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास भवन के बगल में स्थित कृषि भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपनिदेशक कृषि इंद्राज को निर्देश दिया कि इमारत की साफ सफाई की जाए. साथ ही इसकी रंगाई पुताई का कार्य भी किया जाए.
जिलाधिकारी ने कृषि भवन स्थित प्रशिक्षण कक्ष का जायजा लिया और निर्देश दिया की इस कक्ष को साफ सुथरा बनाया जाए साथ ही खिड़की, दरवाजों की मरम्मत कराई जाए. आगे से किसान दिवस की बैठक इसी कक्ष में की जाएगी.
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, जिला कृषि अधिकारी आदि उपस्थित थे.