बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

District Magistrate did surprise inspection of Basantpur Health Center

बसंतपुर स्वास्थ्य केंद्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

बलिया. जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,बसंतपुर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र पर साफ सफाई की व्यवस्था ठीक ना पाए जाने पर कड़ी नजर नाराजगी जताई.

उन्होंने सीएमओ डॉ जयंत कुमार को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केंद्र की उचित देखभाल की जाए और यहां पर साफ सफाई व्यवस्था रखी जाए.
जिलाधिकारी ने इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के सभी कक्षों का निरीक्षण किया. स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक में रखी हुई दवाइयों के संबंध में जानकारी हासिल की.

उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कई कर्मचारी अनुपस्थित है और कुछ हस्ताक्षर कर के केंद्र से गायब है. इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश सीएमओ को दिया.

स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ उज्जवल कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि यह अस्पताल कोविड काल के दौरान संक्रमित को कोरनटाइन करने के लिए प्रयुक्त होता था. जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बने 500 एल.पी.एम. के ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’