विश्व पर्यावरण दिवस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया वृक्षारोपण

बलिया. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह व पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद के थाना सुखपुरा के ग्राम देवकली में वृक्षारोपण किया गया.

 

इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया जनपद वासियों को संदेश देते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक हैं. न केवल हमें नियमित तौर पर वृक्षारोपण करना चाहिए बल्कि उसके उपरान्त उसकी देखभाल करना भी उतना ही आवश्यक है. पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना आवश्यक है . इसके साथ जनपद के समस्त थानों, चौकियों, पुलिस कार्यालयों पर भी वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’