जिलाधिकारी अदिति सिंह ने किया ईवीएम भंडार गृह का निरीक्षण

बलिया. चुनावों के दौरान काफी सुर्खियों में रहने वाली ईवीएम के जनपद में स्थापित ईवीएम/वीवीपैट के गोदाम का गैर चुनाव अवधि के दौरान निरीक्षण किया गया. इस गोदाम के त्रैमासिक निरीक्षण की प्रक्रिया होती है.

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी अदिति सिंह ने वेयरहाउस खुलवाकर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का आन्तरिक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

सभी के सामने गोदाम का गेट खोला गया और विधान सभा रखी गई मशीनों का निरीक्षण किया गया. इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामआसरे व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’