जिला स्तरीय बाक्सिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता 11 व 12 अक्टूबर को
बलिया. खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया है.
जिसके अन्तर्गत 11 अक्टूबर को बाक्सिंग एवं 12 अक्टूबर को कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में जूनियर आयु वर्ग के बालकों की टीम प्रतिभाग कर सकती है.
भाग लेने की इच्छुक स्कूल/क्लब की टीमें अपनी प्रविष्टि केे साथ खिलाड़ियों का आधार कार्ड अनिवार्य रूप से संलग्न कर प्रतिभाग कर सकती है. अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में जिला खेल कार्यालय, बलिया से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है. यह जानकारी क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने दी है.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
बलिया लाइव की हर खबर अब आपको Whatsapp पर भी मिल सकती है. अभी तक बलिया लाइव की खबरें आपको फेसबुक, टेलीग्राम – सोशल मीडिया साइट X पर मिलती रही हैं.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.