​जिला जज व जिलाधिकारी ने किया जेल का औचक निरीक्षण

बलिया। जिला जज मु. असलम व जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने शुक्रवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के साथ मक्खियों व मच्छरों से बचाव को छिड़काव का निर्देश दिया गया.

शुक्रवार को दोपहर जिला जज व डीएम अचानक जिला जेल पर पहुंच गये. प्रत्येक बैरकों में जाकर साफ सफाई व अन्य व्यवस्था की जांच की. प्रत्येक कैदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बाबत जानकारी ली. पाया कि बिना वकील के चार-पांच कैदी है. जिससे उनकी कोर्ट में सुनवाई नही हो पा रही है. जिजा जज व डीएम ने उसे नोट किया और शीघ्र ही सरकारी वकील उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.

किचन में भी गये और भोजन की गुणवत्ता सम्बन्धी पूछताछ की. सचेत किया कैदियों का भोजन साफ सुथरे तरीके से नियमानुसार बने और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए. जेलर को निर्देश दिया कि सीएमओ से सम्पर्क कर तत्काल मक्खी व मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव कराएं. भारी स्थिति में पानी निकास की समस्या पर निर्देश दिया कि कम से कम दो पम्पिंग सेट की व्यवस्था रखें और पानी बड़ी नाली में जाए. निरीक्षण के दौरान सीजेएम, जेलर प्रशांत मौर्य भी साथ थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’