जिलाधिकारी ने की स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा

बलिया। केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में एक स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की समीक्षा जिलाधिकारी भवानी सिंह खगारौत ने बुधवार की देर शाम सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक कर की. चूंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 मार्च को ही स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे, इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने कई दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ऐसा कार्य हो जिससे दिसम्बर, 2018 तक पूरा जनपद खुले में शौच मुक्त हो जाए. ऐसा तभी होगा जब निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत शौचालय बन जाएंगे. लोग शौचालय के प्रयोग के प्रति प्रेरित भी करना होगा.
अब तक शौचालयों का निर्माण की प्रगति धीमी होने का भी कारण जाना.

कहा कि ब्लॉक से लेकर पंचायत स्तर से सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाए कि शौचालय निर्माण में तेजी लाई जाए. पंचायत सचिव अपने गांव के पात्रों को शौचालय बनवाने के प्रति प्रेरित कर प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजें. ध्यान रहे जिनका शौचालय बने, उन्हें उसका प्रयोग करने को भी सख्ती से कहा जाए. बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्य आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’