बैरिया (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार जीजीआईसी व बीआरसी का निरीक्षण करने बैरिया पहुंचे. उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर को ही जीजीआईसी के नये भवन का उद्घाटन होगा, लिहाजा उससे पहले युद्धस्तर पर सारा काम पूरा हो जाना चाहिए।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन जीजीआईसी बैरिया (सोनबरसा) के प्रांगण में पहुचकर एक-एक प्वाइंट का बारीकी से निरीक्षण किया. पाया कि परिसर में 25 केबीए का ट्रांसफार्मर लगने के साथ तार भी खींचा जा चुका है. लड़कियों के सुरक्षा के बाबत उपस्थित एसएचओ अतुल कुमार राय ने कहा कि तीन महीनों तक हर रोज तीन से चार बार पुलिस की गस्ती होती रहेगी. जिलाधिकारी ने एसडीएम राधेश्याम पाठक को आदेश दिया कि तहसील में तैनात 18 गार्डो में से छह गार्ड की ड्यूटी जीजीआईसी में लगा दी जाए. राजकीय निर्माण निगम के सहायक अभियंता लल्लन यादव को आदेश दिया कि जीजीआईसी के मुख्य द्वार पर गार्डरुम का भी निर्माण करा दिया जाए. आर्सेनिक इलाका होने के नाते टंकी लगाने के साथ ही आरओ प्लांट लगाने का निर्देश दिया. कहा कि वाशरूम, टायल्स, कम्प्यूटर लैब,सोलर लाइट भी लग जाए. सहायक अभियंता ने बताया कि रिवाइज स्टीमेट के अनुसार 3 करोड़ 66 लाख 27 हजार लागत आया है. लेकिन और काम बढ़ जाने से लागत बढ़ेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कितने में पूरा कम्प्लीट होगा स्टीमेट तैयार करके दें. किसी भी हाल में दो अक्टूबर से पहले काम कम्प्लीट हो जाना चाहिए. इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अमर नाथ राय, बीएसए संतोष राय, उपजिलाधिकारी राधेश्याम पाठक, क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार यादव, एसएचओ अतुल कुमार राय, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य अर्चना जयसवाल आदि उपस्थित रहे.