जिलाधिकारी ने चितबड़ागांव व रसड़ा में की चुनावी समीक्षा बैठक

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने मंगलवार को चितबड़ागांव थाना व रसड़ा कोतवाली में बैठक कर नगर निकाय चुनाव की तैयारियों व शांति व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने सम्बन्धी निर्देश दिए. कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ आचार संहिता अनुपालन के लिए प्रशासन व पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. लेकिन इसमें छोटे कर्मचारियों का सहयोग भी बहुत जरूरी है. इसलिए सभी बीएलओ, सफाईकर्मी, प्रेरक, रोजगार सेवक व चौकीदार आदि को भी कहीं बैनर पोस्टर, असामाजिक तरह के व्यक्ति दिखे या किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना मिले तो तत्काल सूचित करें. उन्होंने एसडीएम, सीओ, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, थानाध्यक्ष का नम्बर भी नोट कराया. जिलाधिकारी ने कहा कि नगर क्षेत्र के 10 किमी तक कि एरिया में आचार संहिता काम करेगी. ऐसे में कोई कस्बे से हटकर देहात में भी कोई पार्टी या भोज करता है तो इस पर भी नजर रखी जाए. कोई भी सभा या जुलूस बिना अनुमति नही निकलेगी. अगर किसी के पास दो लाख तक नकदी मिली तो पूछताछ होगी और सन्देहास्पद जवाब मिलने पर पैसे जब्त होंगे. इस अवसर पर जुटे लोगों से कहा कि कच्ची शराब की सही सूचना देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. बताने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा. समस्त बीएलओ को निर्देश दिया कि घर-घर सबको पर्ची बांटेंगे. अगर किसी को पर्ची नहीं दी जा सकी तो उसका कारण सहित एक सूची बनाएंगे. मृतक मतदाताओं को चिन्हित कर उनकी भी सूची बना लेने को कहा. उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर तक सफाईकर्मी की तैनाती हर बूथ पर हो जाएगी.

उन्होंने रसड़ा कोतवाली व चितबड़ागांव थाने में उपस्थित वार्डवार बीएलओ व अन्य नागरिकों से वहां की व्यवस्था व वर्तमान स्थिति सम्बन्धी पूछताछ कर एक-एक वार्ड के बारे में जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने पुलिस महकमे को जरूरी दिशा निर्देश दिए. स्पष्ट कहा कि अराजकों से निपटने में थोड़ी भी ढिलाही नहीं होनी चाहिए. एसडीएम सदर व जोनल मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम ने तैयारी की विस्तृत जानकारी दी. बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट एके पांडेय, एपीओ सोहांव राजेश यादव, चौकीदार, बीएलओ, लेखपाल, सचिव, थानाध्यक्ष समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’