बाँसडीह (बलिया)। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार शनिवार को स्थानीय बांसडीह इंटर कॉलेज पहुंचे. जहां अधिकारी द्वय ने तहसील अंतर्गत चारों नगर पंचायतों में निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी के विषय में अधीनस्थों से जानकारियां लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
इंटर कॉलेज में बने स्ट्रांगरूम का भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव संबंधी सभी कार्य समयानुसार पूर्ण होने चाहिए. कार्य में कोताही बरतने वाले की खैर नहीं होगी. कहा कि सुरक्षा के संबंध में कहीं कोई चूक न होने पाए यह पुलिस सुनिश्चित करे. ड्रोन कैमरे की मदद से सुरक्षा संबंधी विभिन्न क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है. जानकारी हो कि तहसील क्षेत्र के चारों नगर पंचायतों की मतगणना बांसडीह इंटर कॉलेज प्रांगण में संपन्न होगी.