अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान, जिलाधिकारी ने 28 अभियुक्तों को किया जिला बदर

news update ballia live headlines

बलिया. पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा जनपद को अपराध मुक्त व शांति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थाना प्रभारी व थानाध्यक्षों द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर 28 अभियुक्तों के विरूद्ध जिला बदर की कारवाई की गई.

जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अभियुक्तगण संजय बिन्द पुत्र हरिनारायन बिन्द निवासी शाहाबुद्दीनपुर थाना नरही, नीरज राय पुत्र निर्मल राय निवासी बनहरा थाना सिकन्दरपुर, तरुण सिंह उर्फ वीर सिंह पुत्र विचरन सिंह उर्फ स्वामीनाथ सिंह निवासी नगहर थाना रसड़ा, रामू खरवार पुत्र अमरनाथ खरवार निवासी संबरुपुर थाना रसड़ा, आदर्श सिंह उर्फ टाइगर सिंह पुत्र विनोद सिंह निवासी नगहर थाना रसड़ा, यशवन्त सिंह उर्फ खड़क सिंह पुत्र शिवशंकर सिंह निवासी दियराकला थाना नरही, गोविन्द यादव पुत्र भरत यादव निवासी करौली थाना नरही, देवनाथ सिंह पुत्र शिवविलास सिंह निवासी दुबहड थाना दुबहड, शशिधर सिंह पुत्र स्व0 रामाशंकर सिंह निवासी मलय हरसेनपुर थाना नगरा, संदीप कुमार पुत्र विंध्याचल प्रसाद निवासी किडिहरापुर थाना भीमपुरा, अजय साहनी उर्फ जितेन्द्र व राजन साहनी निवासी नगपुरा थाना चितबडागाव, विनय यादव पुत्र सुरेनद्र् यादव निवसी भरखरा थाना सुखपुरा, धर्मराज गोड़ पुत्र छठठू गोड़ निवासी दियरा हैदरपुर थाना नगरा, शहादत अली पुत्र वकील निवासी कझरी थाना चितबड़ागांव, सुनील साहनी पुत्र शंकर साहनी निवासी वार्ड न0 15 कस्बा थाना रेवती, आकाश पुत्र मुन्ना राम निवासी कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह, खुर्शीद अहमद पतुर कबीर अहमद निवासी जापलिनगंज थाना कोतवाली, शिवजी गोड़ पुत्र स्व0 सुरेश गोड़ निवासी बालूपुर थाना खेजुरी, बिटटू यादव पुत्र छोटेलाल यादव निवासी बहदुरा थाना मनियर, आमोद यादव पुत्र दरोगा यादव निवासी डूहबिहरा थाना सिकन्दरपुर, बिन्द्रा चौहान पुत्र बब्बन चौहान निवासी सरया गुलाब राय थाना नगरा, संजीव कुमार दूबे उर्फ संजू पुत्र शिवनारायन दूबे निवसी नीरुपुर थाना हल्दी, पवन तिवारी पुत्र शिवजी तिवारी निवासी शंकरपुर थाना बांसडीह रोड, दीपक सिंह पुत्र बलिराम सिंह निवासी हल्दी बगीचा टोला थाना हल्दी, अनिल चौहान पुत्र सुखराम चौहान निवासी सरयांगुलाब राय थाना नगरा, विमलेश सिंह पुत्र केदार सिंह निवासी नगपुरा थाना चितबड़ागांव, संदीप यादव उर्फ मुरली पुत्र श्री भगवान यादव निवासी लमुही थाना रेवती और विनय सिंह पुत्र जनार्दन सिंह निवासी सिंहपुर थाना फेफना को इनके अपराधिक इतिहासों व कृत्यों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बन्धित प्र0नि0/थानाध्यक्ष की आख्या उ0प्र0 गुण्डा अधिनियम की धारा 3(1) खण्ड क, ख, ग व 4 के आधार पर जिलाधिकारी बलिया द्वारा अभियुक्तगणों को छ: माह के लिए जिला बदर किया गया.

(बलिया से नवनीत मिश्रा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’