दीपावली और भैया दूज त्योहारों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, सात जोनल व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

बलिया. जिले में दीपावली व भैया दूज त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट है।

जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने जिले को कुल सात जोन में बांटते हुए सात जोनल व 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है।

डीएम ने निर्देश दिया है कि दीपावली पर्व पर होने वाले आतिशबाजी, पटाखों की दुकानों में अगलगी, जुआ, असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं से छेड़खानी के अलावा लक्ष्मी प्रतिमाओं की स्थापना, विद्युत आपूर्ति, सफाई, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी आदि पर नजर रखेंगे। दीपावली व भैया दूज पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार भी राउंड रगाते रहेंगे।

जोनल क्षेत्र थाना कोतवाली के लिए जोनल मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार व सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार शैलेश कुमार को बनाया है। इसके अलावा जोनल क्षेत्र थाना गड़वार, चितबड़ागांव, नरहीं, हल्दी, बांसडीह रोड के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर प्रशांत कुमार नायक व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए छह बीडीओ को जिम्मेदारी दी है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

जोनल क्षेत्र कोतवाली बांसडीह, सुखपुरा, सहतवार, रेवती व मनियर के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता को व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी पांच बीडीओ अलग-अलग थाना क्षेत्र के लिए दी है। जोनल क्षेत्र कोतवाली रसड़ा व नगरा के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सर्वेश कुमार यादव तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार रजत सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट नगरा के बीडीओ जिम्मेदारी दी है।

इसके साथ ही जोनल क्षेत्र थाना बैरिया व दोकटी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम आत्रेय मिर व सेक्टर मजिस्ट्रेट बैरिया व मुरलीछपरा के बीडीओ को बनाया है। जोनल क्षेत्र थाना सिकंदरपुर, खेजुरी व पकड़ी के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम अखिलेश यादव व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी नवानगर व पंदह के बीडीओ को दी है। जोनल क्षेत्र थाना उभांव व भीमपुरा के लिए जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम दीपशिखा सिंह व सेक्टर मजिस्ट्रेट सीयर के बीडीओ को बनाया है।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE