250 लोगों में ऊनी वस्त्र का वितरण

​सिकंदरपुर (बलिया)। गरीबों एवं असहायों की सेवा पुण्य का काम है. उनकी उपेक्षा उचित नहीं है. यह विचार है प्रमुख समाजसेवी सौमेंद्र कुमार राय उर्फ फुन्नू राय का. वह क्षेत्र के लीलकर गांव में आयोजित साल वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. समारोह में उन्होंने 250 गरीबों व असहायों को ठंडक से बचाव हेतु अपनी तरफ से ऊनी चादर व साल प्रदान किया. कहा कि सभी सक्षम व्यक्तियों को चाहिए कि गरीबों व असहायों की नि:स्वार्थ सहायता करें. सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उन्हें दिलाने पर बल दिया. इस अवसर पर प्रकाश राय, अजय राय, कन्हैया, मारकंडे, राकेश राय, हरेराम चौधरी, जगदीश चौधरी, कन्हैया, रामजन्म, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’