शक्ति स्थल स्कूल पर परीक्षा फल का किया गया वितरण

बलिया। स्थानीय चंद्रशेखर नगर स्थित शक्ति स्थल स्कूल पर वार्षिक परीक्षा फल का वितरण किया गया. सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक दुर्गादत्त त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सम्बोधन में श्री त्रिपाठी ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता सम्भव है. विद्यार्थी शांत वातावरण में एकाग्रचित होकर अध्ययन करें तो सफलता सुनिश्चित है.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि ज्ञानार्जन करने में नियमितता का होना आवश्यक है, क्योंकि कहा गया है कि ‘करत-करत अभ्यास ते जड़मती होई सुजान‘ इसलिए विद्यार्थी को अध्ययन काल में अधिकाधिक समय अध्ययन पर देना चाहिए. सफलता-असफलता अपने ही हाथ में होता है. क्योंकि कहा गया है कि जहां चाह है वही राह है. अंत में मेघावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में अतुल कुमार पाण्डेय, साकेत त्रिपाठी, ओमप्रकाश त्रिपाठी, यशवंत सिंह, नीलू श्रीवास्तव, सोनी चैबे, दुर्गा उपाध्याय, गुंजन राम, अनुश्री, शिवम्, चंद्रकला चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे.
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’