फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज में एम ए के कुल 55 स्टुडेंट्स को टेबलेट का वितरण

बेल्थरारोड, बलिया. उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वपूर्ण योजना विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई के सुविधा हेतु लैपटॉप और टेबलेट वितरण की घोषणा के अनुसार बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के ग्राम ससना बहादुरपुर में फतेह बहादुर सिंह शिवशंकर सिंह पीजी कॉलेज में एम ए के कुल 55 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया गया.

पीजी कॉलेज के प्रबंधक रविशंकर सिंह पिक्कू ने सरकार की इस योजना को सराहते हुए कहा कि निश्चित रूप से जिस प्रकार कोरोना लहर में ऑनलाइन पठन-पाठन चालू हुआ था, इसका अभाव बच्चों को खटक रहा था, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरा करके बच्चों की पठन-पाठन का सपना साकार किया. उन्होंने छात्र -छात्राओं को इस बात की नसीहत दी, कि टेबलेट व स्मार्ट फोन का उपयोग अपने पठन-पाठन में करें. इसका दुरुपयोग कत्तई ना करें ताकि उनके पठन-पाठन का जीवन सार्थक हो सके. उन्होंने कहा इससे पूर्व स्नातक अंतिम वर्ष के 153 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया जा चुका है. जिसका लाभ वह उठा रहे हैं.

इस मौके पर कालेज के उप प्रबंधक विवेक सिंह परिहार, प्राचार्य अजय कुमार दुबे, तेज बहादुर सिंह, जगदीश मौर्य, राज कुमार मौर्या, शुभम जायसवाल, सोनू यादव, मुन्ना राजभर आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’