विवेकानन्द कालेज के छात्र-छात्राओं को टेबलेट का वितरण

बेल्थरारोड, बलिया. विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेमरी बलिया में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना स्मार्ट फोन एवं टेबलेट छात्रों को देकर इण्टरनेट तथा आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से स्नातकोत्तर के समस्त छात्र एवं छात्राओं को टेबलेट का वितरण किया गया.

संजू पटेल, वंदना, मनीषा यादव, रोहित कुमार आदि ने टेबलेट पाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद दिया. उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ टी एन मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता नें किया. और कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना से छात्रों में नई तकनीकी ज्ञान के साथ ही शैक्षिक प्रगति में सहायता मिलेगी.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री सत्यनारायण मिश्र ने किया डा. राकेश यादव,डा. सुनील सिंह,डा. सुरेन्द्र कुमार,डा. नीरज यादव,हेमंत कुमार मिश्र,प्रेमचंद मौर्य,संतोष श्रीवास्तव,दिलीप कुमार,मनोज कुमार आदि मौजूद रहे.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’