रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के डेहरी गांव स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय पर शुक्रवार को स्वेटर पाकर छात्र-छात्राएं चहक उठे. 159 छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया. ग्राम प्रधान अन्नपूर्णा देवी ने छात्र-छात्राओं में स्वेटर वितरित करते हुए कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य है. कहा कि अध्यापक ही बच्चों के भविष्य निर्माण करता है. उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का सचेत किया. शिक्षा ही जीवन की अनमोल धरोहर है. शिक्षा के बल पर ही मानव सर्वश्रेष्ट है. इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बिरजू सिंह, प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार गुप्ता, बुद्धिसागर तिवारी, निर्मल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.