बैरिया (बलिया)। सांसद भरत सिंह के नवका टोला स्थित आवास पर मंगलवार को सांसद भरत सिंह व बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह के हाथों एक हजार जरूरत मन्द लोंगो में कम्बल का वितरण किया गया. ठंड बढ़ने के साथ ही गरीबो को ठंड से बचाव के लिये कम्बल बितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें बड़ी संख्या में जरुरत मन्द लोग खासकर महिलायें पहुची थी. इस मौके पर सांसद भरत सिंह ने कहा कि ठंड से बचाव के लिये सरकारी स्तर पर भी कम्बल का बितरण हो रहा है. लेकिन जो भी सक्षम लोग हैं, वे इस नेक कार्य में सहयोग करें, तो हरेक जरुरत मन्द लोंगो तक ठंड से बचाव के लिये कम्बल आसानी से पहुँच जायेगा.
इस मौके पर मुख्य रूप से बैरिया के चेयरमैन प्रतिनिधि मन्टन बर्मा, परशुराम सिंह, रमाकांत पांडे, धर्मेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Thanks you for everyday