हुसैनपुर में 350 असहायों में ऊनी वस्त्र वितरित

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के रविदास मंदिर हुसैनपुर के प्रांगण में समाजसेवी मुकेश राम की तरफ से कंबल वितरण  किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नवानगर रामबचन यादव ने गांव के 350 गरीबों व असहायों को ठंड से बचाव हेतु साल व गमछा प्रदान किया. कहा कि गरीबों, असहायों की सेवा व मदद एक पुण्य का काम है. सभी सक्षम लोगों को इनकी सेवा व सहायता करनी चाहिए. उन्होंने नवानगर को आदर्श ब्लॉक बनाने में सहयोग के लिए लोगों से अपील किया. इस अवसर पर अखिलेश कुमार सिंह गुड्डू व मुकेश कुमार राम ने मुख्य अतिथि को चांदी का मुकुट पहना, साल ओढ़ा कर सम्मानित किया. अनंत मिश्र, रामायण यादव, ओमप्रकाश, पप्पू सिंह, सूर्यनाथ सिंह, मंटू सिंह, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. संचालन दिग्विजय सिंह ने किया.

सिकंदरपुर बलिया से 30 अक्टूबर। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के स्थानीय कार्यालय में आयोजित बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 33वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मौजूद लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ। तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में चर्चा कर उन्हें लौह महिला व गरीबों का मसीहा बताया ।विचार व्यक्त करने वालों में हरिशंकर सिंह, नजीबुर रहमान, जवाहर चौहान, देवेंद्र पांडेय, परशुराम खरवार, सिद्धनाथ तिवारी ,नियामुल हक खान ,जय प्रकाश चौधरी ,आदि रहे। इसी क्रम में जदयू कार्यकर्ताओं ने स्थानीय डाक बंगला के समीप एक बैठक कर सरदार वल्लभ भाई पटेल की 140 की जयंती मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ उनके चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ ।तत्पश्चात वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व के बारे में चर्चा कर उन्हें लौहपुरुष बताया ।विचार व्यक्त करने वालों में डॉक्टर सतीश चंद्र, इंजीनियर भागीचंद, विशाल राजभर, सुरेंद्र राजभर आदि थे।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’