तुलसी, बेल, आंवला, शरीफा का पौधा बाट किया जागरूक
बलिया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा के निर्देशन में व सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, जिला कार्यवाह हरनाम, जिला प्रचारक विशाल, जिला सेवा प्रमुख डॉ. सन्तोष तिवारी व सह जिला सेवा प्रमुख तारकेश्वर की उपस्थिति में भृगु शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा शाखा क्षेत्र के गौशाला रोड राजपूत नेउरी की सेवा बस्ती में वृहद स्तर पर तुलसी जी के पौधे के साथ बेल, आंवला, शरीफा का पौधे घर घर बांटा गया.
सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री जी ने बताया कि संघ पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी कार्य करता है. जिसका एक उद्देश्य हर घर में तुलसी का पौधा पहुंचाना है. उन्होंने आगे बताया कि जिस घर में तुलसी मैया विराजमान होती हैं, वह घर मंदिर का स्वरूप होता है. तुलसी 24 घंटे ऑक्सीजन देती है, तुलसी में औषधीय गुणों की भरमार है. तुलसी दल का दैनिक उपयोग करने से तमाम असाध्य बीमारियां दूर रहती हैं. तुलसी केवल हमारी आस्था का प्रतीक भर नहीं है. इस पौधे में पाए जाने वाले औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी तुलसी को महत्वपूर्ण माना गया है.
इस अवसर पर सह नगर सेवा प्रमुख राजेश कुमार ‘पतंजलि’, नगर संयोजक सामाजिक समरसता संजय वर्मा, शाखा कार्यवाह राजेश गुप्ता महाजन, मुख्य शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा, शाखा सेवा कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश वर्मा, बस्ती प्रमुख पवन दीपक अग्रवाल आदि के साथ अन्य कार्यकर्ता बन्धु मौजूद रहे.
-
आशीष दुबे की रिपोर्ट