रसड़ा(बलिया)। क्षेत्र के सुल्तानीपुर प्राथमिक विद्यालय में बढ़ते ठंड में स्वेटर प्राप्त कर छात्रों के चेहरे खिल उठे. यहां के 80 छात्र-छात्राओं में स्वेटर वितरित किया गया. ग्राम प्रधान मीरा सिंह ने छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरित करते हुये अभिभावकों को प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया. कहा कि सरकार सरकारी प्राथमिक विद्यालयो में शिक्षा स्तर सुधारने के लिये प्रयासरत है. अब सरकारी विद्यालयों में इसका असर दिखने भी लगा है. आज के बच्चे ही कल के भविष्य है. इस मौके पर समाजसेवी गोविन्द नरायण सिंह, इन्द्रदेव सिंह, प्रधानाध्यापक लल्लन राम, यशवन्त पटेल, शशिप्रभा सिंह, आशुतोष पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे.