प्रावि राजपुर के छात्रों मे स्कूल ड्रेस व बस्ता वितरित

​बांसडीह(बलिया)। प्राथमिक विद्यालय राजपुर, शिक्षा क्षेत्र- बेरूआरबारी पर आयोजित कार्यक्रम में  समाजसेवी श्री मणिबहादुर सिंह एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरूआरबारी सुभाष गुप्ता द्वारा विद्यालय के बच्चों में  स्कूल बैग एवं यूनिफार्म वितरित किया गया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री मणिबहादुर सिंह ने कहा कि बच्चे के सर्वागीण विकास में परिवार, विद्यालय, एवं समाज का योगदान होता है.  इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए अपने उत्तर दायित्वों का निर्वहन करे.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी बेरूआरबारी श्री सुभाष गुप्ता ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय राजपुर ने वर्तमान शिक्षा सत्र में बेरूआरबारी ब्लाक में सर्वाधिक 670 बच्चे नामांकित है. जिसके लिए मैं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू सिंह सहित विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई देता हूँ .

इस अवसर पर जय सिंह, आशुतोष तोमर, सन्तोष चन्द्र तिवारी, बालेश्वर वर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, सन्तोष कुमार चौबे, पंकज कुमार सिंह, निशा मिश्रा, मयंका सिंह आदि उपस्थित रहे. प्रधानाध्यापिका श्रीमती रेनू सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’