कड़सर के लिए निर्धारित गेंहू क्रयकेन्द्र 60 किमी दूर बधौना जाने पर आक्रोश

क्षेत्रीय विधायक की चुप्पी व मन्त्री के इलाके में जाने पर किसान उठा रहे उंगली

बिल्थरारोड(बलिया)। ग्राम सभा कड़सर में कर्मचारी कल्याण निगम की तरफ से खुले गेंहू क्रय केन्द्र का विधायक धनन्जय कनौजिया द्वारा पहल न करने पर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के क्षेत्र में स्थानांतरित हो जाने से क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है.
गेंहू क्रय केन्द्र ग्रामीण क्षेत्र से दूर हो जाने के कारण किसानों की सुविधा के लिए कड़सर में बृजेश राइस मिल पर जिला प्रशासन द्वारा एक सप्ताह पूर्व में कर्मचारी कल्याण निगम का क्रय केन्द्र खोलने का आदेश जारी करते हुए कर्मचारी नियुक्त कर दिया गया.

गेंहू क्रय केन्द्र की स्वीकृति होने के बाद किसानों में ख़ुशी थी कि अब 15 किलोमीटर दूर बिल्थरारोड नही जाना पड़ेगा. इस क्षेत्र में बड़े खेतिहर किसान है. चन्दाडीह गांव के मुन्ना मिश्र, पारस मिश्र, बबलू मिश्र, अवधेश मिश्र व कड़सर के अमरेश यादव, अयोध्या पाण्डेय आदि किसानों का कहना है कि इसके बावजूद भी विधायक धनन्जय कनौजिया द्वारा कोई पहल न करने से कड़सर के नाम से स्वीकृत कर्मचारी कल्याण निगम गेंहू क्रय केन्द्र को प्रदेश के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के पहल पर यहाँ से 60 किलोमीटर दूर उनके क्षेत्र में बधौना में स्थानांतरित कर दिया गया है. जिसको लेकर क्षेत्रीय किसानों में नाराजगी है. किसानों का आरोप है कि विधायक द्वारा राइस मिल मालिक के सपा समर्थित होने के कारण जान बूझकर यहाँ से स्थानांतरित कराया गया है. किसानों ने जिलाधिकारी से पुनः यहाँ गेंहू क्रय केन्द्र स्वीकृत करने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’