
बैरिया (बलिया)। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर जेपी ट्रस्ट के प्रांगण में स्थित चंद्रशेखर कक्ष में भी पुष्पांजलि देने के सांथ, ट्रस्ट के व्यवस्थापक अशोक कुमार सिंह की ओर से बच्चों में मिठाइयां वितरित की गई. इस मौके पर गंगा स्वच्छता अभियान के संयोजक निलय उपाध्याय के सांथ बोकारों से पधारी गायिका रेखा तिवारी ने एक गीत भी प्रस्तुत किया और राष्ट्र पुरुष चन्द्रशेखर को नमन करते हुए
कहा कि यह सौभाग्य पाकर मैं धन्य हो गई.