

बांसडीह, बलिया. आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आज भाजपा की प्रथम बैठक बांसडीह डाकबंगला पर आयोजित हुई।
आयोजित बैठक में नगर पचायत चुनाव को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गयी और हर वार्डों में बूथ प्रमुख और बूथ प्रभारी बनाने के साथ ही बूथ समिति का भी तत्काल गठन किये जाने पर बल दिया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुये भाजपा नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में भाजपा का परचम हर नगर पचायत में लहरायेगा जिसके लिये कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ ताकत झोंक दे।

बैठक में भाजपा बांसडीह मण्डल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने नगर निकाय चुनाव के जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह तथा बांसडीह नगर पचायत चुनाव प्रभारी अभिजीत तिवारी को अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
इस मौके पर अभिजीत तिवारी,मूनजी गोंड,गोपाल जी गुप्ता, विवेक गुप्ता, रविंद्र मिश्रा, अग्निवेश गुप्ता,अरुण पांडेय,देवव्रत दूबे सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)