बैठक में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती समारोह की तैयारी पर चर्चा

सिकंदरपुर (बलिया)। जूनियर हाई स्कूल सिकंदरपुर के प्रांगण में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजधारी ने कहा कि सामाजिक एवं राजनीतिक परिवेश को सुदृण एवं समृद्ध बनाने के लिए महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेने की जरूरत है. इसी विचारधारा को ध्यान में रखकर आगामी 12 जनवरी को सिकंदरपुर डाकबंगला प्रांगण में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह भव्य तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है. कहा कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के उपकुलपति योगेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विभाग प्रचारक सुरजीत सिंह होंगे. पूर्व मंत्री ने विवेकानंद जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए भारत के नवजागरण में उनके योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की. साथ ही कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई. इस मौके पर सुरेश सिंह, गिरजेश मिश्र, सुदामा राय, मारकंडे शर्मा, राजकुमार मल्ल, लक्ष्मण सिंह, लालचंद राजभर, बाबूराम वर्मा, नसीम अहमद, राजनाथ चौहान, बिनोद सिंह, मुकेश राय, राम बहादुर बिंद, राकेश गुप्ता आदि मौजूद थे. अध्यक्षता योगेंद्र सिंह तथा संचालन भोला सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’