अनुसूचित जाति बहुल 20 गांवों के विकास पर चर्चा

बलिया: पचास फ़ीसदी से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले जिले के 20 गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हुआ है. इन गांव में विकास के लिए भारत सरकार द्वारा 20-20 लाख रुपये दिए जाएंगे.इनमें 10 बिंदुओं के अलावा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाएं भी लागू होंगी.
विकास भवन सभागार में रविवार को मुख्य विकास अधिकारी बद्रीनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित हुई, जिसमें ग्राम विकास योजना के निर्माण में लगे प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया. समाज कल्याण विभाग की इस कार्यशाला में गांव में बेहतर विकास के तरीके बताये गये.
कार्यशाला में जिला प्रोबेशन अधिकारी कृष्ण कांत राय, सहायक प्रबंधक (अनुगम) दीपक सिंह के अलावा इन गांव के ग्राम प्रधान, रोजगार सेवक, ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) तथा ग्राम स्तरीय अभिसरणीय समिति के सदस्यों ने भाग लिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’