बच्चों के अधिकार व संरक्षण पर हुई चर्चा

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बाल संरक्षण समिति की बैठक

बलिया। जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. बाल संरक्षण से जुड़े नियम कानून लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, जेजे एक्ट व पास्को जैसे अधिनियमों पर चर्चा की गई. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों के अधिकार व बाल संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्य अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी तन्मयता से करें. किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान न्यायाधीश रमेश चंद्र कुशवाहा ने बाल संरक्षण व किशोर न्याय बोर्ड से जुड़े प्रमुख विधिक कानूनों की जानकारी जानकारी दी.

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि दुकानों पर काम करने वाले बाल मजदूरों के संरक्षण के लिए जो प्रावधान है, उसको धरातल पर क्रियान्वित किया जाए. इससे पहले जिला प्रोबेशन अधिकारी केके राय ने बाल संरक्षण के लिए हो रहे विभागीय कार्यों की जानकारी दी. बैठक में सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एएसपी विजयपाल सिंह, बाल कल्याण समिति के प्रशांत कुमार पांडेय, बाल संरक्षण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, कार्यालय के शशिकांत तिवारी जेपी यादव, चाइल्ड लाइन के अजहर अली आदि उपस्थित थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’