शांति समिति की बैठक में प्रेम पूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने पर चर्चा

​रेवती (बलिया)। सोमवार के दिन स्थानीय थाना प्रांगण में धनतेरस, दीवाली ,छठ त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक एसडीएम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्रत तथा त्यौहार आपसी सद्भाव एवं प्रेमपूर्वक मनाना श्रेयस्कर होता है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि दीपावली के दिन ज्यादा आवाज वाले पटाखे ना बजाएं. कहा कि जिनको पटाखा बिक्री केंद्र खोलना है वह अपनी दुकान रामलीला मैदान में ही लगाएंगे. नगर के अन्य क्षेत्रों में अथवा बाजार में पटाखा बेचनाना प्रतिबंधित रहेगा. उपस्थित लोगों ने छठ त्यौहार पर बाजार स्थित पोखरा एवं बाड़ीगढ तथा नागा बाबा के पोखरा पर ज्यादा भीड़ होने की बात कही. जिस पर एसडीएम ने एसएचओ कुमार प्रभात सिंह को वहां फोर्स की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडे, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, भाजपा नेता ओंकार नाथ ओझा,  प्रधान सुशील सिंह, सभासद रमजान जी, शंकर जी सावन, विजय बहादुर उपाध्याय, शंकर यादव, राजेश गुप्ता, सन्तोष चौरसिया, पतिराम यादव, मुकेश सिंह आदि रहे. संचालन सीओ बैरिया उमेश यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE