सुखपुरा(बलिया)। सब पोस्ट आफिस सुखपुरा मे स्टाफ़ की कमी का दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है. यहां पर पोस्ट मास्टर के अलावे एक सहायक पोस्ट मास्टर की नियुक्ति है. लेकर इसमें से जब कोई लम्बे अवकाश पर चला जाता है तो लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है. विगत कई दिनों से पोस्ट मास्टर अवकाश पर हैं, और उनके स्थान पर विभाग ने किसी को भेजा नही. ऐसी हालत मे पोस्ट आफिस का कामकाज तो प्रभावित हो ही रहा है. उपभोक्ताओं के कार्य भी प्रभावित है. लगभग एक दर्जन गांवों की सेवा करने वाले इस पोस्ट आफिस से लगभग आधा दर्जन गांवों के डाक भी नियमित रुप से जाते आते है. ऐसी हालत मे यहां और अधिक कर्मचारियों की जरूरत है. क्षेत्र के लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से यहां कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग की है. ताकि उपभोक्ताओं को परेशानी न हो.