

पंदह (बलिया)। बाल विकास परियोजना अधिकारी नवानगर सरस्वती शाक्या ने शनिवार को आधा दर्जन आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ती एवं सहायिका अनुपस्थित पाई गई. वहीं एक केंद्र भी बंद पाया गया. इसके बाद सीडीपीओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
इस कार्रवाई से केंद्र पर तैनात कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. पिछले माह भी केंद्रों के निरीक्षण में कई कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए थे. सीडीपीओ सरस्वती शाक्य ने बताया कि मिनी आंगनबाड़ी केंद्र तिलौली मैं कार्यकर्ती वृंदा सिंह अनुपस्थित पाई गई. आंगनबाड़ी केंद्र जो झोरीडीह में कार्यकर्ती शारदा देवी अनुपस्थित पाई गई. आंगनबाड़ी केंद्र जजौली का केंद्र बंद पाया गया. वहां मौजूद रेखा गुप्ता व निर्मला गुप्ता मौजूद नहीं पाई गई. आंगनबाड़ी केंद्र हड़सर मैं मंजू सिंह व उर्मिला देवी अनुपस्थित मिली. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
