बलिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों (डीडीओ) व कोषागार को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि सभी आहरण वितरण अधिकारी अपने समस्त बिल 25 मार्च तक कोषागार में प्रस्तुत कर दें, ताकि बिलों की आवश्यक चेकिंग के बाद उसकी पासिंग तथा ई-पेमेंट के माध्यम से 31 मार्च तक भुगतान किया जा सके. उन्होंने कोषागार के अधिकारियों से भी कहा है कि विभागों द्वारा प्राप्त बिलों की जांच कर 27 मार्च तक आहरण वितरण अधिकारियों को टोकन नंबर जारी कर दिया जाए. आहरण वितरण अधिकारी उस टोकन को अपलोड एवं अप्रूव करने का कार्य 28 मार्च तक कर लें, ताकि 31 मार्च तक बिलों की जांच कर ई-पेमेंट द्वारा भुगतान की कार्यवाही पूरी की जा सके.