रूद्र लाइब्रेरी के डायरेक्टर आलोक रत्न सिलेक्टेड छात्र को दिया बधाई

बलिया. जनपद में ज्ञान ज्योति सेवा संस्थान के तत्वाधान में चल रहे रुद्रा लाइब्रेरी के डायरेक्टर आलोक रत्न ने तमाम कंपटीशन की परीक्षाओं में सफल हुए छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बलिया जिला अब शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान रचने जा रहा है.

विगत 7 महीनों से बलिया में रुद्रा लाइब्रेरी के सानिध्य में रहकर बलिया के विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर रहे हैं. पिछले 7 महीनों में लगभग 27 लोग तमाम परीक्षाओं में सेलेक्ट हुए हैं जिसमें ऋषिकेश पांडे का दो जगह सिलेक्शन हुआ है. सीडीएस एवं बिहार पीसीएस आनंद यादव का एसएससी के माध्यम से इनकम टैक्स में एवं स्वतंत्र जायसवाल का सिलेक्शन साइंटिस्ट के पद पर हुआ है.

कल लाइब्रेरी के तीनों ब्रांच पर उत्साह का माहौल रहा रुद्रा लाइब्रेरी में सुविधाओं की बात करें तो हॉट एंड कूल एसी आर ओ वाटर कंपटीशन की सारी बुक एनसीईआरटी सहित यह सारी सुविधाएं है जिसकी वजह से यहां के विद्यार्थियों को इलाहाबाद और दिल्ली जैसे शहरों का आर्थिक बोझ नहीं खेलना पड़ रहा है. दिल्ली और इलाहाबाद वाली सारी सुविधाएं रूद्र लाइब्रेरी ने बलिया में ही उपलब्ध करा दिया है.
बलिया से ओम प्रकाश पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE