बलिया। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर चलाया जा रहा 30 दिनों से हड़ताल बृहस्पतिवार को स्थगित हो गया.
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संगठन के पदाधिकारियों एवं शासन के बीच वार्ता की सहमति के आधार पर हड़ताल स्थगित की गई है. राज्य विद्युत परिषद की भाग ग्रेड पर 4200 प्लस 400 स्पेशल भत्ता दिए जाने, 7 वे वेतन आयोग हेतु ग्रेड पे 4800 प्रस्तुत किए जाने, हड़ताली डिप्लोमा इंजीनियरों के विरूद्ध उत्पीड़न की कार्रवाई न किए जाने तथा वेतन अवकाश में हड़ताल की अवधि को समायोजित किए जाने की सहमति पर हड़ताल स्थगित किया गया है. लोक निर्माण विभाग में मनोज मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई और इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई. सभा को रामाशीष यादव, प्रशांत कुमार, गणेश यादव, एसएस सुमन, सतीश चौहान, आजाद कुमार, दुर्गेश यादव, छेदीलाल, सुशील कुमार आदि ने संबोधित किया.