बलिया। जिला क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव ने बताया कि बालक-बालिका वर्ग के खेलों के ट्रायल 12 फरवरी से प्रारम्भ होंगे. आवासीय छात्रावास का फार्म वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम से प्राप्त किए जा सकते हैं.
क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि 12 वर्ष में जिम्नास्टिक बालक वर्ग की 12 तथा बालिका वर्ग में 13 फरवरी को जिला स्तर पर ट्रायल्स स्टेडियम में होगा. 12 वर्ष में तैराकी बालकों की 12 तथा बालिकाओं की 13 फरवरी को होगी. इसी आयु वर्ग के बालकों की हाॅकी 12 तथा बालिकाओं की 13 फरवरी को होगी. बालीबाल बालकों की 14 तथा बालिकाओं की 15 फरवरी को होगी. बैडमिंटन बालकों की 14 तथा बालिकाओं की 15 फरवरी को होगी. टेबल टेनिस बालकों की 14 तथा बालिकाओं की 15 फरवरी को होगी. अन्य ट्रायल्स 16, 17 एवं 18 फरवरी को होंगे.