रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव के बिरामनपुरा में ठण्ड लगने शुक्रवार की रात्रि एक युवक ने दम तोड़ दिया. संवरा निवासी सुबाष (35) अपने खेत की सिंचाई कर रहा था. इसी दौरान उसे ठण्ड लग गयी. देर रात सुबाष घर लौटा. भोर में सुबाष की एक बार फिर तबीयत खराब हो गयी. आनन फानन में परिजन उसे संवरा सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचाए, जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत्यु की समाचार सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.