

सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बरवा में उस समय कोहराम मच गया, जब छत्तीसगढ़ सीएसएफ में तैनात एसआई राजेंद्र सिंह कि अचानक मौत हो गई.
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बरवा निवासी राजेंद्र सिंह के मझले पुत्र की शादी बीते 21 नवंबर को थी. उसके एक दिन पहले उनकी अचानक मौत हो जाने से पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया. परिवार वालों का कहना है कि उनकी हृदयगति रुकने से मौत हुई है, लेकिन गांव में चर्चा कुछ और ही है. उनके पुत्र सुशील कुमार सिंह सीआरपीएफ में कमांडो पद पर तैनात हैं. उनकी शादी 21 नवंबर को होनी थी, लेकिन पिता आकस्मिक मौत की वजह के कारण पूरा परिवार शोकाकुल है. राजेंद्र सिंह के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं. पूरा परिवार अभी तक अपने पिता के मौत को भूला नही पाया है, सबका रोते-रोते बुरा हाल है.
