धर्माचरण से मन को मिलता है आत्मबल- शक्तिपुत्रजी महाराज

रेवती(बलिया)। नगर के उत्तर टोला योगी वीर बाबा स्थल पर सोमवार की देर सायं नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस कथा, नवाह परायण पाठ का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय”कनक” ने फीटा काटने के साथ ही उपस्थित कथावाचकों को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम से सम्मानित करने के साथ किया. चेेेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि ऐसे आयोजनों से वातावरण शुद्ध होता है, तथा मन एकाग्रचित हो जाता है. कहा कि धर्माचरण करने से आत्म बल मिलता है, तथा कठिन से कठिन कार्य भी सहजता से संपन्न हो जाता है. बाल संत मानस मर्मज्ञ शक्तिपुत्र महाराज ने राम कथा शुरू करते हुए कहा कि राम कथा सुनने मात्र से मनुष्य को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. “कलयुग केवल नाम अधारा,सुमिरि-सुमिरि नर उतरहिं पारा” अर्थात कलयुग में भगवान के नाम का ही सहारा है, और इसी नाम के सहारे मनुष्य भवसागर से पार हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि कथा सुनने से मन, क्रम, वचन की शुद्धि होती है. मर्यादा पुरुषोत्तम राम द्वारा किए गए कृत्यों को अपने आचरण में समाहित करने पर हमारे अंदर की बुराइयों स्वत: समाप्त हो जाती है. इस अवसर पर त्रिवेणी तिवारी, अशोक चौधरी, सुरेन्द्र उपाध्याय, संजीव उपाध्याय,  पवन तिवारी “राजू”, रमेश उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय , अर्जुन उपाध्याय, राजा चौधरी, सुशील उपाध्याय आदि  रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE