सीवानकला आश्रम में भी रही धन्वंतरि जयंती की धूम

सिकन्दरपुर (बलिया)। मां गायत्री सेवा आश्रम सीवानकला के प्रांगण में शुक्रवार की शाम भगवान धन्वंतरि जयंती धूमधाम से मनाई गई.

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस दिन धन के देवता कुबेर और आयुर्वेद के देव धनवंतरी की पूजा कर स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन, स्वस्थय समाज, मनुष्य में देवत्व का उदय, धरती पर स्वर्ग का अवतरण, आत्मवत् सर्वभूतेषु, वसुधैव कुटुंबकम की कामना की जाती है. इस दौरान परिसर को दीपों से सजा प्रकाशमान भविष्य की कामना की गई. अंत में डॉ. मुसाफिर चौहान ने सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी. इस दौरान डॉ. जयप्रकाश शर्मा, डॉ. सत्य प्रकाश यादव, मोहन जी, चंद्रबली पासवान, शिवमणि चौहान, अभय गुप्ता, राजकुमार वर्मा, लालू चौहान, लक्ष्मण आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’