


दुबहर ,बलिया. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मंजूरी से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरि ने दुबहर क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती निवासी धनजी यादव को समाजवादी युवजन सभा की राज्य कार्यकारिणी में प्रदेश सचिव मनोनीत किया. इस पद के मिलने के बाद क्षेत्र में प्रथम आगमन पर उनके पैतृक गांव में स्वागत किया गया.
इस मौके पर उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए धनजी यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से जनता ऊब चुकी है. प्रदेश की जनता आशा भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की तरफ देख रही है.कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जनपद का जितना सर्वांगीण विकास हुआ है ,उतना विकास अभी तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ. जिसका जीता जागता उदाहरण गंगा नदी पर बना प्रदेश का सबसे बड़ा सेतु जनेश्वर मिश्रा सेतु ,विश्वविद्यालय, ट्रामा सेंटर ,शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, बलिया में बन रहा स्पोर्ट्स कॉलेज सहित सैकड़ों विकास के कार्य हुए हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी के द्वारा मुझे जो भी जिम्मेदारी दी गई है उस जिम्मेदारी का मैं निष्ठा व लगन पूर्वक निर्वहन करुंगा. इस मौके पर प्रमुख रूप से बेलहरी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी, शिवपुर दियर नई बस्ती के प्रधान धर्मेंद्र यादव भुवर ,सपा नेता श्रीकांत गिरी मुन्ना, सभाजीत यादव गुड्डू, बच्चा चौधरी, गंगासागर प्रसाद, पवन गुप्ता ,युवा नेता अमित राय, सोनू यादव, दीपक यादव ,बृजेश यादव ,संतोष तिवारी, गौरव सिंह, अमित ,अभिषेक, तिवारी ,शशिकांत यादव ,रामजी प्रसाद, कृष्णा यादव, कमलेश राय आदि लोग मौजूद रहे. संचालन नितेश पाठक ने किया.
(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)