

–कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर मंत्री ने लगाई आस्था की डुबकी
बलिया: प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर मोक्षदायिनी मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान मंत्री श्री सिंह ने स्नान के बाद पूजा-पाठ कर लोगों की खुशहाली की कामना की.

मंत्री देर शाम को ही गंगा नदी के संगम तट पर पहुंच गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिए. उन्होंने स्नान पर्व पर पहुंचने वाली अपार भीड़ के मद्देनजर अधिकारियों से पूरी तैयारी के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए.

इस बीच राज्यमंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए. स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का हर संभव ख्याल रखा जाए.
कहा कि अगले वर्ष से कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को और भी भव्य रूप दिया जाएगा. स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं को यहां हर सुविधा मिले इसके लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. इस दौरान मंत्री के साथ काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)