

करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर)। जय हिन्द फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच जूनियर हाई स्कूल करीमुद्दीनपुर के मैदान पर लक्की स्पोर्टिंग क्लब देवरिया बनाम एसएससी फुटबॉल क्लब देवइठा (गाजीपुर) के मध्य खेला गया. मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने खुब पसीना बहाया, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ. मैच के दूसरे हाफ में देवइठा की टीम ने 32 वें मिनट में एक गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना लिया, जो मैच के अंत तक कायम रहा.

इस प्रकार एसएससी देवइठा की टीम 1 – 0 से मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. मैच के निर्णायक कृपाशंकर राय सह निर्णायक बब्बन यादव व बीरेन्द्र सिंह रहे. मैच की कमेन्ट्री पप्पू राय, इन्द्रजीत व विश्वजीत ने किया. इस मौके पर पीयूष राय, संदीप वर्मा, शमीम अंसारी, मुहम्मद हकीम खान आदि हजारों की संख्या में उपस्थिति इस रोमांच से भरे मैच का दर्शकों ने आनन्द लिया. कल दूसरा सेमी फाइनल मैच सिकरिया (बलिया) व देवइठा (गाजीपुर) के मध्य दोपहर के 3 बजे से खेला जाएगा. यह जानकारी क्लब के मैनेजर श्रीभगवान राय ने दी.