देवइठा गाजीपुर को हरा सिकरिया बलिया पहुंचा सेमीफाइनल में

करीमुद्दीनपुर (गाजीपुर)। जय हिन्द फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में स्वामी विवेकानन्द फुटबॉल प्रतियोगिता का अंतिम सेमी फाइनल मैच जूनियर हाई स्कूल करीमुद्दीनपुर के मैदान पर एमआरसी फुटबॉल क्लब सिकरिया (बलिया) बनाम शम्स स्पोर्टिंग क्लब देवइठा (गाजीपुर) के मध्य बुधवार को खेला गया.

मैच के पहले हाफ में दोनों ही टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कोई गोल नहीं हुआ. मैच के दूसरे हाफ के 37 वें मिनट में सिकरिया टीम ने एक गोल कर मैच में 1-0 की बढ़त बना लिया, जो मैच के अंत तक कायम रहा. इस प्रकार एमआरसी फुटबॉल क्लब सिकरिया की टीम 1 – 0 से मैच को जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

मैच के निर्णायक कृपाशंकर राय सह निर्णायक बब्बन यादव व बिरेन्द्र सिंह रहे. मैच की कमेन्ट्री इन्द्रजीत व विश्वजीत ने किया. इस मौके पर संदीप वर्मा, शमीम अंसारी, मुहम्मद हकीम खान आदि हजारों की संख्या में उपस्थिति इस रोमांच से भरे मैच का दर्शकों ने आनन्द लिया. फाइनल मैच एमआरसी फुटबॉल क्लब सिकरिया बलिया बनाम खैराबाद आजमगढ़ के मध्य दोपहर के 2 बजे से खेला जाएगा. यह जानकारी क्लब के मैनेजर श्रीभगवान राय ने दी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE