सुखपुरा (बलिया)। कस्बा स्थित पूरब मोहल्ले मे शिवालय के पास दुर्गा पुजन समिति ने देवी जागरण का आयोजन किया. जिसमें भोजपूरी के दर्जन भर कलाकारों ने पूरी रात भजन के माध्यम से लोगो को भक्ति रस मे डुबकी लगवाया.
देवी जागरण का शुभारंभ कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने मां दुर्गा के प्रतिमा के पास दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद उनके द्वारा सभी कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया.
सबसे पहले संचालक शैलेन्द्र शर्मा ने शेखर शर्मा को आमन्त्रित किया. जिन्होने “तुम ही चारा हो बेचारों का” भजन गा कर कार्यक्रम को शुरु किया. इसके बाद मयंक सिंह ने”गईया के गोबरा से अंगना लिपईती” गाया. शैलेन्द्र शर्मा ने “हाथ जोड़ करीली विनतीया अचरवा ओढ़ईले रहीह हो ” गाकर लोगो भक्ति रस मे डुबकी लगाने को मजबूर कर दिया.