नगर पालिका कार्यवाहक अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी पत्रकारों से रूबरू
रसड़ा(बलिया)। नगर के कूड़ा निस्तारण के लिए ट्रीटमेन्ट प्लांट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शवदाह गृह का डीपीआर शासन को भेज दिया गया है. विकास का मूर्तरूप देकर नगर को प्रदेश की सबसे विकसित नगर पालिका बनायी जायेगी. उक्त बातें नगर पालिका के सभागार में बृहस्पतिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कार्यवाहक चैयरमैन वशिष्ठ नरायन सोनी ने व्यक्त किया. श्री सोनी ने नगर के विकास में नगर वासियो एवं पत्रकारों के सहयोग के साथ साथ सुझाव की भी अपील किया. कहा की नगर में नाले नालियो के साथ साथ बड़े नाला का खुदाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जिससे जल निकासी की समस्या से निजात मिल सके. जिन वार्डों में पेयजल की समस्या है, उन वार्डो में पाइप लाइन का विस्तार कर शुद्ध पेयजल की ब्यवस्था की जायेगी. नगर में महानगरों की तर्ज पर नालियों का निर्माण कराया जायेगा. नगर में 15 दिन से रैन बसेरा में रात्री विश्राम ब्यवस्था की गयी है. स्वच्छता अभियान पर बताया की डस्टबिन के वितरण की आपूर्ति हेतु कार्यवाही की जा रही. नगर में ओडीएफ के लिये कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. कहा कि नगर में ट्रीटमेन्ट का निर्माण ऐतिहासिक कार्य होगा. जिससे अनेक लाभ होंगे. जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अलाव की ब्यवस्था युद्ध स्तर पर की जा रही है. पत्रकारों ने नगर में अतिक्रमण व मुन्सफी तिराहा पर आये दिन जाम लगने की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया. अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने अतिक्रमण मुक्त करने का आश्वासन दिया. यातायात को गति देने के लिये ट्रैफिक पुलिस की मांग जिलाधिकारी एवं पुलिस कप्तान को पत्र लिखा जायेगा.