

बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामवलियों का आलेख्य प्रकाशन 15 सितम्बर निर्धारित है. दावें व आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 15 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक, ग्रामसभा/स्थानीय निकायों और रेजीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन आदि की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का पढ़ा जाना व नामों के सत्यापन की तिथि 20 व 30 सितम्बर तथा 16 व 19 अक्टूबर निर्धारित है.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ विस्थापितों के लिए रहनुमा बने शिक्षा के मशाल वाहक
इसके अलावा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेविल एजेंटों के साथ समस्त पदाभिहित स्थानों पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने के लिए विशेष तिथि 18 व 25 सितम्बर तथा 09 व 23 अक्टूबर है.फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन 02 जनवरी, 2017 को होगा.
इसे भी पढ़ें – दुधिया रोशनी में नहाया लोकनायक जेपी का गांव

जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने बताया है कि जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आलेख्य प्रकाशन अवधि में किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो फार्म-06, अपात्र का नाम सूची से हटाने के लिए फार्म-7, किसी प्रकार के संशोधन के लिए फार्म-8 तथा निवास बदलने की दशा में फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित बीएलओ या सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के तहसील कार्यालय तथा विशेष अभियान की तिथियों में सम्बन्धित मतदेय स्थल पर जमा करें.
इसे भी पढ़ें – द्वाबा के मालवीय का भावपूर्ण स्मरण