बिल्थरारोड(बलिया)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मझौवा में शराब के नशे में धुत्त देेेवर ने अपनी ही भाभी बबिता (35) पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. घटना शुक्रवार की दोपहर दो बजे की है. हमलावर देवर विनोद गोंड कुल्हाड़ी के साथ ग्राम के पड़ोस में उभांव थाने दौड़ते जाकर हाजिर हो गया. चोटिल बबिता को तत्काल सीएचसी सीयर पहुंचाये गया. जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद बबिता के पति श्याम बिहारी गोंड ने विवाद के कारण का जिक्र करते हुए बताया कि उसकी मां कलावती देवी सगे तीन भाइयों के नाम बैंक में कुछ रूपए फिक्स रखी है. जिसको वह मेरी पत्नी बबिता से मांग रहा था. उसने किसी कागज के होने से मनाकर दिया. जिससे विनोद घर के अन्दर विश्राम कर रही मेरी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया. उभांव थाने के एसएसआई बीपी सिंह सदल बल अस्पताल पहुंचे और घटना के बावत जानकारी लिया.