देव दीपावली: सवा लाख दीपों जगमग चैनराम बाबा स्थल देख मंत्रमुग्ध दिखे श्रद्धालु

सहतवार(बलिया)। योगीराज श्री चैनराम बाबा के समाधि स्थल पर आयोजित समाजसेवी नीतू सिंह के तत्वावधान में देव दीपावली का कार्यक्रम एक लाख पच्चीस हजार दीपकों से सजाकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जिसमें काशी (वाराणसी) से पधारे विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मन्त्रोच्चार व महा आरती के साथ देव दीपावली का कार्यक्रम शुरु किया गया. इस अवसर पर भाजपा के बैरिया विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह, नेत्री केतकी सिंह व भाजपा के नेतागण नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों के हजारों स्त्री पुरुष बच्चो ने भाग लिया. पूरे नगर पंचायत चैनराम बाबा की समाधि स्थली से गूंज रहे चैनराम बाबा की जयकारों से गुंजायमान हो उठा.
देव दीपावली में जुटे महिलाओ व बच्चो को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस, महिला पुलिस चारों तरफ चक्रमण कर रहे थे. ड्रोन कैमरे द्वारा भी लोगो पर विशेष निगाहे रखी जा रही थी.

http://https://youtu.be/cuVtOsAAxws

आस्था से जुड़े देव दीपावली पर चैनरामबाबा के समाधि स्थल पर तीन बजे से ही ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों के आने का क्रम शुरु हो गया था. चैनराम बाबा के मुख्य गेट से लेकर समाधि स्थल की सिढ़ियो सहित सभी मन्दिरो को दीपक की क्रमबद्ध रंगोली सजायी गयी थी. देव दीपावली में पुरुषो की अपेक्षा महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. कार्यक्रम के अन्त मे देव दीपावली को सफल बनाने के लिए दूर दराज से आये सभी आगंतुको को शशिकान्त सिंह आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’